गोरखपुर में नगर निगम की बैठक में सड़क नहीं बनने से नाराज पार्षदों ने हंगामा कर दिया। वहीं जन औषधि केंद्र पर पीएम की वीडियो कांफ्रेंस जारी है। वहीं महंत दिग्विजय नाथ सभागार में डीवीएन एलटी कॉलेज की ओर से महिला दिवस की पूर्व संध्या पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पादरी बाजार क्षेत्र के जंगल धूषण स्थित एकेडमिक ग्लोबल स्कूल में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को अबीर का तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया। साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्रों को तिलक लगाकर होली की शुभकामना दी। इसके बाद शिक्षकों ने प्रबंधन समिति के लोगों के साथ होली खेला।
होली मिलन समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन व मोमेंटम के निदेशक इंजीनियर संजीव कुमार ने की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार व उप निदेशक, संदीप कुमार ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वी सी चाको, प्रबंधन अधिकारी अफरोज खान व मेंटर जे एस शुक्ला ने विद्यालय के चेयरमैन, निदेशक व उप-निदेशक को अबीर का तिलक लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
चित्रगुप्त मंदिर के पास अमर उजाला फांउडेशन द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में जांच करते डाक्टर।
चंद्रकांति रमावती देवी महिला पीजी कॉलेज के एमएड विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को संगोष्ठी हुई। इसका विषय, ‘वर्तमान समय में महिलाओं की दशा, दिशा एवं चुनौतियां’ रखा गया था। एमएड की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर शोध पत्र पढ़े। आचार्य डॉ. रेखा श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाएं समाज की आधारशिला हैं। महिलाएं जमीन से लेकर आसमान तक उड़ान भर रही हैं।
एमएड विभाग के सहायक आचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार गुप्त ने कहा कि वर्तमान समय में स्त्री को सशक्त एवं शिक्षित होना आवश्यक है। एक शिक्षित स्त्री ही परिवार एवं समाज दोनों को सम्मान दिलाने में अहम भूमिका निभाती हैं। डॉ. विजयलक्ष्मी मिश्र ने कहा कि महिला किसी एक दिन के सम्मान की हकदार नहीं हैं, बल्कि हर दिन सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए।
संगोष्ठी के बाद एनसीसी, एनएसएस और रोवर्स रेजर्स की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। इससे पूर्व संगोष्ठी का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. अपर्णा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर डॉ. सुमन सिंह, डॉ. आस्था प्रकाश, डॉ. रेखा रानी शर्मा आदि मौजूद रहीं।