कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क

गोरखपुर,  कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। बाहर से आने वाले लोगों की बारीकी से जांच हो सके इसके लिए गोरखपुर एयरपोर्ट, सोनौली व कुशीनगर में थर्मल स्कैनर लगाया जाएगा। मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने तीनों जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने जिलों में थर्मल स्कैनर की व्यवस्था कराएं। कोरोना वायरस को लेकर मंडलायुक्त ने बैठक भी बुलाई थी। मंडलायुक्त के निर्देश के क्रम में एयरपोर्ट पर दो डाक्टरों की दो शिफ्ट में जांच के लिए ड्यूटी लगा दी गई है।


क्या है थर्मल स्कैनर


थर्मल स्कैनर से यात्रियों को गुजार कर उनके शरीर का तापमान देखा जाता है। अगर शरीर का तापमान 100 डिग्री फारेनहाइट से ज्यादा है तो उन्हें रोककर तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। हालांकि गोरखपुर एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं है फिर भी यहां पर थर्मल स्कैनर लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।


अफवाहों पर न दें ध्यान : जिलाधिकारी


जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पाण्डियन ने कहा है कि जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित कोई भी मरीज नहीं है। उन्होंने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। डीएम ने कहा है कि साइबर सेल द्वारा लगातार सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


रेलवे के केंद्रीय अस्पतालों में तैयार होगा दस बेड का आइसोलेशन वार्ड


कोरोना को लेकर रेलवे ने अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी है। रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देश पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए गोरखपुर स्थित ललित नारायण मिश्र (एलएनएम) रेलवे अस्पताल सहित देश के 74 अस्पतालों में दस बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जाएगा। गोरखपुर के केंद्रीय एलएनएम सहित लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल के अस्पतालों में वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है।


एलएनएम रेलवे अस्पताल गोरखपुर प्रबंधन ने हेल्पलाइन नंबर 9794840529 व 0551-22847648 जारी कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों की भी सुध ली है और बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है। निर्धारित तिथि तक गोरखपुर स्थित यांत्रिक कारखाने में लागू बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी नहीं ली जाएगी। इस दौरान पुरानी व्यवस्था ही लागू होगी।


बचाव के लिए उठाए गए विभिन्न कदम


पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं। बचाव के लिए क्या करें, क्या ना करें के संबंध में पोस्टर-बैनर के माध्यम से तथा आडियो व वीडियो क्लिप के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गोरखपुर रेलवे अस्पताल में एक दस बेड आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।